बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैंकट हॉल के मालिको की दिये दिशानिर्देश।

बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार द्वारा जनपद के समस्त बैंकट हॉल मालिकों के साथ गोष्ठी की गई जिसमें जनपद के सभी बैंकट हॉल मालिकों ने सहभाग किया । महोदय द्वारा सभी बैंकट हॉल मालिकों को सूचित किया गया कि वह अपने बैंकट हॉल पर पार्किंग की सही व्यवस्था आवश्यक करे जिससे यातायात बाधित न हो और शहर में जाम की समस्या न बने । बैंकट हाल के मैन गैट पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया जाये जिससे कोई भी व्यक्ति अस्लाह लेकर अन्दर न जाने पाये और हर्ष फायरिंग न करे । हर्ष फायरिंग पूर्ण रूप से बैन है । तथा किसी भी व्यक्ति पर किसी भी तरह का कोई नाजायज अस्लाह होनो पर पुलिस को सुचित करे जिससे संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा सके । महोदय द्वारा बैंकट हॉल मालिक से बताया गया की शादी समारोह तय करते समय हर्ष फायरिंग पर शासन द्वारा पूर्ण रोक है इसकी जानकारी दी जानी चाहिये । शादी समारोह में प्रयोग होने वाले डिस्पोजल व सफाई की उचित व्यवस्था रखे । प्रत्येक बैंकट हॉल के मैन गेट पर एक गनमैन आवश्यक नियुक्त करे । बैंकट हॉल के मैनगेट पर व अन्दर सीसीटीवी कैमरे आवशय लगवाएं यदि लगे हैं तो उनको समय -समय पर भलि-भांति चैक करते रहा करे यदि खराब हैं तो उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराएं जिससे होने वाली अप्रिय घटनाओ को विवरण तत्काल देखा जा सके सुरक्षित रहने के लिए लापरवाही ना बरते महोदय द्वारा बताया गया  बैंकट हॉल पर या आस पास किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे ।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्त में बताया गया यदि कोई भी बैंकट हॉल मालिक उपरोक्त नियमों का पालन नही करेगा तो उसका लाइसेन्स निरस्त हो जायेगा । तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस की मदद ले व अपनी जिम्मेदारी को सही ढ़ंग से निभाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *