बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे एण्टी-रोमियों अभियान के तहत की गयी कार्यवाही

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में चलाये जा रहे एण्टी-रोमीयों अभियान 13.3.2018 से 10.05.2018 के दौरान जनपद बदायूँ में मुख्य चौराहों, इन्द्राचौक चौराहा, लाविला चौक चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, आदि व विद्यालय/डिग्री कॉलेजों के सामने, कोचिंग सेन्टरों के सामने व मुख्य बाजारों में कार्यवाही की गयी । एन्टी रोमियों दल की कार्यवाही के दौरान उपरोक्त स्थानों पर एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं व लड़के-लड़कीयों को पकड़ा गया तथा उनके परिवारिजनों को बुलाकर हिदायत व चेतावनी दी गयी तथा बताया गया की आप का पुत्र/पुत्री उपरोक्त स्थानों पर बिना किसी कार्य के मौजुद पाये गये है । उपरोक्त स्थानों पर लड़कियों/महिलाओं का काफी आना-जाना रहता है । कार्यवाही के दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं व लड़के-लड़कीयों को हिदायत व चेतावनी दी गयी तथा अवगत कराया गया की यदि भविष्य़ में पुनः बिना कारण के उपरोक्त स्थानों पर मौजूद मिलते है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एन्टी-रोमियों अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एक महिला उ0नि0 व एक महिला आरक्षी की अतिरिक्त नियुक्ती एन्टी रोमियों दल में की गयी है । महिला सुरक्षा हेतु उपरोक्त अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *