बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण हटाने एंव यातायात व्यवस्था को अच्छा बनाने हेतू दिशा निर्देश दिये।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी रमजान माह व जनपद बदायूँ के कोतवाली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने एंव यातायात व्यवस्था को अच्छा बनाने हेतूप्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया था । जिस पर दिनांक 09.05.2018 नगरपालिका सभागार में प्रभारी निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद व क्षेत्राधिकारी यातायात एवमं लाइन सर्वेन्द्र सिंह व चेयरमेन नगर पालिका परिषद व सभासदगण व व्यापार मंडल के व्यपारियों के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमें प्रभारी निरीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सुझाव दिये गये । जिसमें प्रमुख रूप से निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दिया गया ।
बदायूं शहर मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतू कचहरी तिराहा से जिला अस्पताल मालवीय आवास अम्बेडकर पार्क तिराहा, लावेला चौक,छःसड़का, घण्टा घर, काली सड़क, थाना गेट से पथिक चौक तक वन-वे करने के सम्बन्ध मे व लावेला तिराहा से पथिक चौक, टिकटगंज चौराहा, नेहरुचौक,हलवाई चौक,गोपीचौक, छःसड़का, घण्टाघर तिराहा आदि प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण हटाने एंव ठेला फड़ आदि लगाने वालो के विरुद्ध नगरपालिका परिषद द्वारा निर्धारित जुर्माना वसूली करने एंव नोटिस वोड नो-वेन्डिग जोन एंव जुर्माना सम्बन्धी प्रावधानो के वोर्ड एंव वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणो एव फायर पुलिस एंव स्थानीय पुलिस चौकी इन्चार्ज के साथ आरक्षी एव पुलिस एव ऐम्वुलेंस 108-102-1090 (महिला हेल्पलाइऩ), 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन , 100 पुलिस हेल्पलाइन आदि के हैल्पलाइन नम्बर अंकित करने के सम्बन्ध मे सुझाव ।
बदायूं शहर मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने एंव जनमानस को सुविधाजनक बनाने हेतू लालपुल से मथुरिया चौक थाना गेट से पथिक चौक तक भारी वाहनो एंव बसो के रोकथाम हेतू लालपुल तिराहा एंव पथिक चौक काली सड़क पर दोनो तरफ लोहे के एगल लगाई जाये जिससे भारी वाहनो एंव बसो की ट्रैक्टर ट्राली आदि रोकथाम की जा सके तथा प्रमुख चौराहों पर मथुरिया चौक व लावेला चौक आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतू अनुरोध किया गया ।
कोतवाली परिसर व आस-पास साफ सफाई हेतु कहा गया ।
गोष्ठी के उपरान्त निर्णय लिया गया कि रमजान का माह प्रारम्भ होने वाला है । अतिक्रमण अभियान रमजान माह के उपरान्त चलाया जायेगा । उससे पूर्व जगह-जगह लोगो को जागरूक करने के लिये बैनर बोर्ड लगाये जायेगे । जिससे लोग स्वयं जागरूक होकर अतिक्रमण हटा ले दुकानों के बाहर समान न रखे गाड़ीयाँ पार्किंग में ही खड़ी करे जिससे यातयात बाधित न हो इस संबंध में जागरूक किया जायेगा ।