बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गयी।

बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार  द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा क्षेत्राधीकारी लाइन सर्वेन्द्र सिंह द्वारा परेड का संचालन किया गया । द्वारा परेड का निरीक्षण किया समस्त थाना प्रभारी व उनके हमराह व यू0पी0-100 के अधि0/कर्म0गण एवं समस्त पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी मय कार्यालय फोर्स भी परेड में मौजूद पाया गया पुलिस लाईन परिसर का निरीक्षण किया गया पुलिस लाइन,बदायूँ में भोजनालय, आरक्षी बैरक,एमटी शाखा,एवं पुलिस लाईन परिसर में बने आवासों के आस पास साफ- सफाई हेतु द्वारा निर्देशित किया गया तथा पुलिस लाईन से जुडे इत्यादि स्थानों का भी द्वारा निरीक्षण किया गया साफ-सफाई हेतु लाईन प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.