बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारीओं के साथ की गयी गोष्ठी व गोपनीय सूचनाऐं देने हेतु किया नया नम्बर जारी ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के उद्योगपति व्यापारी बंधुओं की गोष्ठी की गई जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे महोदय द्वारा व्यापारी वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा व्यापारी वर्ग द्वारा अपनी अपनी समस्या बताई गई कि कस्बों में 100 नंबर की गाड़ियों के अतिरिक्त स्थान बनाए जाएं बाहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली दुकानें और मकानों के आस-पास रात्रि गश्त बढवाने की व्यवस्था करवाई जाए तथा शहर व कस्बों में नगर पालिका द्वारा की जा रही वसूली के संबंध में अपनी अपनी शिकायत रखी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में 100 नंबर की गाड़ियो के अतिरिक्त पॉइंट बनाए जाएं तथा बाहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली दुकानों और मकानों के आस पास गस्त बढ़ाई जाए थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जाए । व्यापारी बंधुओं को सहयोग करने के लिए भी कहा गया कि आप शहर व बाजार में यातायात को अवरोध ना होने दें अपनी-अपनी दुकानों के सामने सड़क पर सामान ना रखें सामान रखे तथा वाहन खड़े ना होने दे जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न बने । समस्त थानाध्यक्षों को यह भी आदेशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पडने वाले बारात घर के स्वामियों को निर्देशित कर दे कि वह अपने बारात घर में होने वाले विवाह पार्टी आदि के दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था करें तथा बारात चढने के दौरान बारातियों द्वारा सड़क मार्ग को बाधित ना किया जाए । ऐसे दो पहिया वाहन जो पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं उनको पकडे तथा कार्यवाही करें तथा दो पहिया वाहन के साथ इस तरह की छेड़खानी करने वाले मिस्त्रियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करें महोदय द्वारा जनता से यह भी अपील की गई कि ऐसी गलत गतिविधियों के फोटो खींचकर उनकी शिकायत डायल 100 पर करें ताकी संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करायी जा सके । तथा जनपद में जो व्यक्ति गोपनीय सूचना देना चाहते है उनके लिए मोबाइल नंबर 7839866726 जारी किया गया है । जिस पर सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा इस नंबर पर अपने आसपास होने वाले गलत कार्य इस नंबर का प्रयोग किसी को परेशान करने की नीयत से ना करें जनपद को स्वच्छ रखें यह जिला आपका है ।