बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा समाज में बढ़ रहे बच्चों से संबंधित अपराधों के मद्देनजर रखते हुए आपरेशन मुस्कान के संबंध में की गोष्ठी

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा समाज में बढ़ रहे बच्चों से संबंधित अपराधों के मद्देनजर रखते हुए आपरेशन मुस्कान के संबंध में की गोष्ठी
समाज में बच्चों के प्रति बढ़ रहे विशेषकर छोटी बालिकाओं के प्रति जघन्य अपराधों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार द्वारा आज दिनाँक 11.06.18 को पुलिस लाइन के सभागार में नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा AHTU/SGPU/CWPO/वुमेन पावर लाइन/महिला सहायता प्रकोष्ठ जनपद बदायूँ के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या म0स0प0-11/18 के आदेश को पढ़कर  सुनाया एवं समाज में हो रहे बच्चों के प्रति अपराधों के संबंध में भली भाँति निर्देशों के अनुपालन में अभियान चलाकर अभियान के मध्य की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जनपद में नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों को शुक्रवार की परेड के उपरान्त पुलिस लाईन में आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
01-आपरेशन मुस्कान- इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई गयी मुहिम के अनुसार गुमशुदा बच्चों की तलाश एक चरणबद्द तरीके से की जायेगी। खोए बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही अमल में लाये।
02-आपरेशन डिस्ट्राय- समाज में बढ़ रहे बच्चों के प्रति छोटी बालिकाओं के संबंध में जघन्य अपराधो की एक बड़ी बजह है अश्लील वीडियो। वीडियो बनाना एवं वायरल करना विशेष रुप से ये घटनाएँ छोटे कस्बे  व दैहाती क्षेत्रों में जहाँ बड़े लोग इस प्रकार की वीडियों दर्शाते हैं।
03-आपरेशन आत्मरक्षा- इस अभियान में स्कूल कालेज आने वाली छात्राओं की सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिगं की सुविधा मुहैया कराने हेतु जनपद में पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्थानीय चैरेटी एन0जी0ओ0 भी मौजूद रहेंगी। जिनकी देख-रेख में कार्य किया जायेगा।इस अभियान के अन्तर्गत लड़कियों को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कराया जायेगा। इस संबंध में पुलिस द्वारा कुछ ठोस गाइडलाइंस भी दी जायेगी ये अभियान जून से प्रारंभ होकर 06 माह तक चलाया जायेगा।इसके अतिरिक्त छात्राओं/ग्राम क्षेत्रों में महिला बच्चों से संबंधित हो रहे अपराधो के संबंध में स्थानीय पुलिसद्वारा जागरुक किया जायेगा। वुमेन पावर लाइन नं0 1090 द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जानकारी से अवगत कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधोतथा छेड़छाड़ की घटनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह के अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं पुलिसद्वारा विशेष टीमो का गठन किया गया जिसमें एसजेपीयू तथासीडबल्युपीओ को शामिल किया गया। सीडब्लयुसी के बारेमें जानकारी प्राप्त कर थाने को उपलब्ध करायी जाएगी।
इन टीमो को गुमशुदा बच्चों के मामले में प्रेषित संचालन प्रक्रिया एसओपी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रत्येक सप्ताह में दिन व समय तयकरके इन टीमो को एक साथ निम्न स्थानो पर उपरोक्त गुमशुदा बच्चों कीतलाश करायी जायेगी। 1-रेलवेस्टेशन/बस स्टाँप/बाजार/शेल्टर रुम(सभी प्रकार के)/भीख मांगने के स्थान एवं ढावे। गुमशुदा बच्चों के चिन्हित होने के बाद उन्हे सीडबल्युपीओ केद्वारा हैण्डिल किया जायेगा तथा उन्हें सीडबल्युसी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ताकि बच्चों को उनके माँ-बाप से मिलने की कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार की जा सके। तथा अभियान के दौरान ऐसे बच्चे प्रकाश में आते है जो राज्य के डेटाबेस में नहीं हैं परन्तु जो गुमशुदा है जिन्हें सुरक्षा व देखभाल की आवश्यकता है। उदाहराणर्थ में जैसे त्यागे हुए बच्चे,लापता,बेघर बच्चे, उनको भी इस अभियान में शामिल कर न्यायिक कार्यवाही कर अवगत कराया जाएगा।यह अभियान माह जून से माह नबंवर 2018 तक चलाया जाऐगा। तथा इसका जनपद बदायूँ पुलिस द्वारा कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.