बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलायी गयी नयी मुहिम के तहत झूठी नामजदगी में पाए गए 697 लोगो के नाम मुकदमों से किए गए पृथक।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे झूठी नामजदगी के संबंध में समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना पर पंजीकृत मुकदमों में से नामजद जिनकी नामजदगी झूठी अंकित कराई गई हो उनके विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर उनको चिन्हित कर लें तथा नामजदगी झूठी पाए जाने पर उनके नाम थाने पर लगे झूठी नामजदगी से संबंधित बोर्ड पर चस्पा करने के संबंध में पूर्व में आदेशित किया गया था।

जिसके परिणाम स्वरुप जनपद में अब तक कुल 697 लोगों की नामजदगी पंजीकृत अभियोगों में झूठी पाई गई है। एक ही अभियोग में एक ही परिवार के नामित अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाए जाने के संबंध में
01-थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 107/ 18 धारा 147/ 323/ 332/ 353/ 354/ 504 /506 भादवि 7सीएल एक्ट वनाम सगी मां बेटे गुड्डी पत्नी सलीम, नीलोफर पुत्र सलीम व मुकदमा अपराध संख्या 271/18 धारा 452/ 376/ 504/ 506 आईपीसी बनाम सगे पिता पुत्र विशाल वर्मा पुत्र किशनपाल वर्मा, किशनपाल वर्मा पुत्र रामेश्वर निवासी मोहल्ला नईसराय थाना कोतवाली बदायूँ
02-थाना बिनावर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57/18 धारा 147 /148 /149 /307/ 554/ 504/ 506 आईपीसी वनाम सगे चाचा भतीजा राजकुमार पुत्र रामपाल,चौहान पुत्र झब्बू, सुखपाल पुत्र रघुवीर, रामपाल पुत्र उमराव, रमेश पुत्र झब्बू समस्त निवासीगण अंबियापुर थाना बिनावर बदायूं
03-थाना उझानी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 283/18 धारा 376 डी /506 आईपीसी वनाम सगे पिता-पुत्रों शकील पुत्र पुत्तन, खलील पुत्र पुत्तन, कमला मियां पुत्र शकील निवासीगण पंखियां नगला थाना उझानी बदायूँ
04-थाना उसहैत पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 544 /17 धारा 376 डी/364/379 आईपीसी बनाम तीन सगे भाइयों सहित दो रिश्तेदार उपनेश पुत्र राजपाल,परमेश पुत्र राजपाल,मुकेश पुत्र राजपाल निवासी दल नगला थाना उसहैत रामकिशन पुत्र रामलड़ाते निवासी कुबेरपुर थाना परौर जिला शाहजहांपुर अखिलेश पुत्र राजवीर निवासी बग्गरा थाना कलान जिला शाहजहांपुर
05-थाना अलापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 94/18 धारा 354/323/504 आईपीसी बनाम सगे भाइयों राजपाल पुत्र ठाकुर दास, परमेश्वरी पुत्र ठाकुर दास,रामदुलार पुत्र ठाकुरदास, प्रमोद पुत्र परमेश्वरी निवासीगण ग्राम गढोना
06-थाना अलापुर थाना उसावा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 387/17 धारा 354/ 323 /504 /506 /498 ए आईपीसी बनाम सगी बहनों अंजू पुत्री भूरे, नन्ही पुत्री भूरे निवासी जरासी थाना कादरचौक बदायूँ
07-थाना फैजगंज बेहटा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 15/18 धारा 354 /506/ 323 आईपीसी बनाम सगे भाइयों जहीर पुत्र जमील, फहीम पुत्र जमील निवासी नौगांवा शहजादनगर जिला रामपुर
08-थाना सहसवान पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 218/18 धारा 376 डी बी आईपीसी व 5/6 पाक्सो अधिनियम बनाम सगे भाइयों सुखपाल पुत्र गंगाराम, छोटे पुत्र गंगाराम, लटूरी पुत्र गंगाराम निवासीगण बाजपुर थाना सहसवान बदायूं
09-थाना बिल्सी पर मुकदमा अपराध संख्या 232/18 धारा 452/ 376/ 501/ 120 बी आईपीसी व 7/8 पाक्सो अधिनियम बनाम पति पत्नी दुर्वेश पुत्र दर्जन सिंह, रीना पुत्री दुर्वेश निवासी ग्राम गुधनी थाना बिल्सी व मुकदमा अपराध संख्या 638/17 धारा 363/ 366/ 376 आईपीसी 3/4 डी पी एक्ट बनाम पति पत्नी व पिता गुड्डू पुत्र नन्हे, श्रीमती इसरत पत्नी गुड्डू, श्रीमती महराज पत्नी नन्हे निवासीगण मोहल्ला नंबर 8 कस्बा व थाना इस्लामनगर बदायूँ
10-थाना उघैती पर मुकदमा अपराध संख्या 111/18 धारा 452/323 /504/54/363/429 आईपीसी बनाम पिंटू पुत्र रामकुमार, सुरेश पुत्र रामकुमार, मनोज पुत्र सत्यनारायण निवासी चनी थाना उघैती बदायूं सगे भाइयों की नामजदगी झूठी पाए जाने पर उनके नाम थानों पर लगे बोर्ड व पुलिस कार्यालय बदायूं पर भी लगे बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं। चलाए गए इस अभियान से जनमानस द्वारा सराहना की है। जिससे कि अब कोई व्यक्ति झूठे मुकदमों में जेल नहीं जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में की गोष्ठी के माध्यम से यह अभियान क्रियाशील है। तथा उक्त पहल समस्त प्रदेश में लागू करने हेतु रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। तथा वर्ष 2018 में अपराध के ग्राफ में भी कमी आई है जो अपराध वर्ष 2017 में तेजी से बढ़ रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा तत्परता से कार्य करते व अधीनस्थों से कराते हुए उन पर अंकुश लगाया गया है।