बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना मुजरिया का किया गया औचक निरीक्षण ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार द्वारा थाना मुजरिया का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय थाना प्रभारी थाने पर मौजूद मिले । सर्वप्रथम थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।
थाने पर खडे माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के समय हवालात खाली पायी गयी । रोजनामचा आम सही समय पर पाया गया । थाने पर बने कर्मचारीगणो के लिए बने व्यवस्थित भोजनालय का निरीक्षण किया गया वहा की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी मुजरिया से अपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा थाने के समस्त उपनिरीक्षकों को उनकी तैनाती की अवधि के दौरान घटनाओं का अनावरण जैसे नकबजनी, चोरी, लूट, हत्या, डकैती, पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अन्य सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा 05 साल में प्रकाश में आये लूट, चोरी, नकबजनी के अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेजने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा हल्का उपनिरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए रात्रि गश्त करने हेतु आदेशित किया गया जिससे चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना लिखा पढ़ी के थाने पर अकारण न बैठाया जाये । महिला संबंधी अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाना चाहिये उनकी शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए।