बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यू0पी0-100 पीआरवी की आकस्मिक चैकिंग की।

बदायूँ: रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा बदायूँ बिसौली रोड पर यू0पी0-100 पीआरवी की आकस्मिक चैकिंग की गयी तो पीआरवी 1309 पर तैनात  सबकमाण्डर का01230 अंकुर कुमार व चालक हो0गा0 राजेन्द्र सिंह व पीआरवी 1280 पर तैनात कमाण्डर एचसीपी रामौतार, सबकमाण्डर का0 राधेश्याम व चालक होगा0 प्रवेश कुमार बावर्दी सतर्क पाये गये ।

पीआरवी पर मौजूद पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस परियोजना को और अधिक सफल बनाना है जैसे ही कोई शिकायत प्राप्त होती तो तत्काल मौके पर पहुचकर उस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये विधिक कार्यवाही करे । घटना चाहे छोटी हो या बडी प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुये संबंधित थाने व उच्चाधिकारियों को अवगत करा दे मौके पर पहुचकर शिकायत करता से विनम्रता से वार्ता करे तथा महिला बच्चे व बुर्जग लोगो का सम्मान करे जिससे पुलिस की छवि समाज में बनी रहे । पीआरवी नं0 1308 थाना फैजगंज वेहटा क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात सबकमाण्डर का0 प्रदीप कुमार व होगा0 इन्द्रपाल यादव चालक को चैक किया गया तो दोनो पीआरवी के अन्दर बेल्ट व जूते उतारकर बैठे हुये पाये गये उनकी डयूटी के दौरान इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण माँगते हुये आदेश कक्ष पर संबंधित को पेश करने हेतु आदेशित किया गया है तथा कोतवाली थाना क्षेत्र संचालित पीआरवी नं0 1277 को दिनांक 17.06.18 समय रात्रि 2.00 बजे चेक किया गये तो कमाण्डर हे0का0 156 लायक सिंह सबकमाण्डर का0 1055 गजेन्द्र कुमार व चालक हो0गा0 बिटट्न खाँ डयूटी के समय जूते उतारकर व बेल्ट खोलकर गाडी में सोते पाये जाने एवं कर्तव्य पालन को घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरते जाने के फलस्वरूप कमाण्डर हे0का0 156 लायक सिंह सबकमाण्डर का0 1055 गजेन्द्र कुमार का तत्काल प्रभाव से निलम्बत किया गया तथा हो0गा0 चालक बिटट्न खाँ की रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही हेतु कमाण्डेन्ट हो0गा0 को भेजी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.