बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा बरेली जोन 22वीं अन्तरजनपदीय खेल प्रतियोगिता 2018 का शुभारंभ
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा बरेली जोन 22वीं अन्तरजनपदीय कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता 2018 का शुभारम्भ किया गया।
जो दिनांक 22.06.2018 से 25.06.2018 तीन दिवस तक चलेगी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुसिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्त, जिला वन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर विरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सहसवान राघवेन्द्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी बिल्सी इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी बिसौली मुन्नालाला, क्षेत्राधिकारी दातागंज सर्वेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा व प्रतिसार निरीक्षक अन्य गणमाननीय मौजूद रहे । सर्वप्रथम सभी प्रशिक्षको/प्रतिभागियों से परिचय किया गया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने हेतु कहा गया । जीवन में खेलों के महत्व व लाभ के बारे में बताया गया । प्रतिभागियों को हत्साह व जोश के साथ खेलने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया गया । प्रतियोगिता बरेली जोन के 09 जनपद बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । आज खेल प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें मुरादाबाद ने 45 अंक, अमरोहा ने 15 अंक, सम्भल ने 12 अंक, रामपुर ने 33 अंक, बरेली ने 35 अंक व पीलीभीत ने 17 अंक अर्जित किये ।