बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीआरओ/मीडिया सैल मे तैनात कर्म0गण को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
बदायूँ: आज मुख्यालय पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह/ अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा के माध्यम से म0आरक्षी0 हेमा जमाल व आरक्षी कपिल कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस को इनके निम्नांकित सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही ट्वीटर सेवा द्वारा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं पुलिस के प्रचार-प्रसार से उत्तर प्रदेश पुलिस का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढा है तथा ट्वीटर सेवा के सफल संचालन हेतु पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह /अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल उत्तर प्रदेश द्वारा म0आरक्षी0 हेमा जमाल व आरक्षी कपिल कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।