बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में निम्न वारण्टीओं की गिरफ्तारी की गई। ।
बदायूँ:
1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमांर के निर्देशन मे चलाये जा वाछिंत/वारण्टी की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा पाँच नफर वारण्टियों 1- शिव सिंह पुत्र मुलायम सिंह निवासी अहोरामई 2- रामदयाल पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी उतारना 3- बबलू पुत्र रामदयाल पुत्र उतरना 4- सियाराम पुत्र तोड़ी लाल निवासी उतरना 5 – रमेश पुत्र बिजली लाल निवासी उतरना थाना – मूसाझाग जनपद बदायूँ व थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी 1- इकबाल पुत्र गफूर नि0ग्राम गफूर 2- शारिफ पुत्र आकिल निवासी बाजपुर 3- मोहम्मद जान पुत्र अरशद खाँन नि0ग्राम शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ व थाना बिसौली पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी राधेश्याम पुत्र मदनलाल नि0ग्राम सहावर थाना बिसौली जनपद बदायूँ व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी व थाना अलापुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी 1.कमलेश पुत्र अभिलाख नि0ग्राम बरेल्ला थाना उसांवा जनपद बदायूँ व थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे रोकथाम अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे थाना बिनावर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त रूपकिशोर उर्फ राजू पुत्र नत्थूलाल निवासी सिकन्द्राबाद थाना मुजरिया जनपद बदायूं को बरेली की तरफ से डिस्कवर मोटरसाईकिल पर आते समय मलगांव फाटक के पास करीब 21.30 बजे टार्च की रोशनी देकर रोका गया तो अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने लगा पुलिस ने अभियुक्त का पीछा किया व मुठभेढ के दौरान अभियुक्त के बाये पैर मे गोली लगी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ मे पता चला कि अभियुक्त थाना कोतवाली के मु0अ0सं0 164/18 धारा 223/224 भादवि का वाछिंत है व अभियुक्त 20,000/- रुपये का इनामी है। अभियुक्त पर अपने सगे भाई की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा थाना मुजरिया मे मु0अ0सं0 596/15 धारा 304 भादवि व अपनी मौसी के बलात्कार का मुकदमा थाना सहसवान मे मु0अ0सं0 07/01 धारा 376/366/506 भादवि पंजीकृत है तथा वर्तमान मे न्यायालय मे विचाराधीन है। अभियुक्त घायल अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया। अभियुक्त की निगरानी मे का0 राकेश व का0 नरेश जिला अस्पताल बदायूँ मे मौजूद है व थाना कोतवाली से भी सुरक्षा की दृष्टि से दो आरक्षी जिला अस्पताल मे तैनात किये गये है, अभियुक्त जो मोटरसाईकिल चला रहा था वह चोरी की है व एक अदद तमंचा 315 मय 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना बिनावर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार के निर्देशन मे चलाये जा रहे वाछिंत/वारण्टियो की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 173/18 धारा 302 आईपीसी मे वांछित अभियुक्त संजेश पुत्र शिवलाल निवासी धोबिया थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
4- दिनांक 09/04/18 को थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ पर वादी तुंगपाल पुत्र केदार नि0 आसफपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ द्वारा प्रतिवादी 1. ब्रजमोहन पुत्र रामदीन 2. अनीता पुत्री रामदीन 3. रामदीन पुत्र डालचन्द्र नि0गण ग्राम मौहम्मद नगर सुलरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ के विरुद्ध अभियुक्तगणो द्वारा वादी की भतीजी विनीता पुत्री राजेश्वर नि0 ग्राम आसफपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ का गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे दी। इस सम्बन्ध मे थाना मूसाझाग पर मु0अ0सं0 88/18 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर जाँच क्षेत्राधिकारी उझानी द्वारा की जा रही है।