बदायूँ: विद्युत विभाग के भण्डार गृह पर मनमानी हावी, किसान परेशान।

बदायूँ :  डीएम के निरन्तर आदेशों के बावजूद भी विद्युत विभाग के भण्डार गृह पर मनमानी हावी है। वरिष्ठता क्रम में आने वाले कृषकों की सूची चस्पा न करके अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को औचक रूप से जब भण्डार गृह का निरीक्षण किया, तो सम्बंधित एसडीओ अनुराग कुमार एवं स्टोरकीपर अरुण कुमार नदारद मिले और कृषकों की सूची भी चस्पा नहीं थी। डीएम ने दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।
भण्डार गृह पर कई किसान इस आशा में खड़े थे कि उन्हें यह मालूम हो जाए कि उनके निजी नलकूप हेतु सामान मिलने का नम्बर कब आएगा। डीएम ने किसान से बात की, तो ग्राम स्वदेशपुर के रामौतार ने बताया कि उन्होंने 29 सितम्बर 2016, रुदायन के चन्द्रपाल ने 12 मई 2017, ग्राम मोहसनपुर के विनोद कुमार ने 15 अप्रैल 2018, ग्राम भरतपुर के रामसिंह ने 08 मई 2018 और इसी गांव के हेमेन्द्र कुमार ने 15 मई 2018 को धनराशि जमा कर दी है। अब तक उन्हें विद्युत का सामान नहीं मिला है। बहादुरगंज गौटिया के पूरनलाल ने बताया कि उन्होंने लगभग नौ माह पूर्व धनराशि जमा की है। ट्रांसफार्मर के अलावा अन्य सामान उन्हें प्राप्त हो गया है। ट्रांस्फार्मर न मिलने के कारण ट्यूबवैल नहीं चल पा रहा है। डीएम ने इस व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि मनमानी कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। भण्डार गृह पर मौजूद लिपिक वर्गीय कर्मी यादवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव शर्मा तथा गार्ड ओमप्रकाश ही उपस्थित हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि किसानों को विद्युत का विभिन्न सामान मिलने में होने वाली समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए सम्बंधित अभियन्ता एवं कर्मचारी अपनी व्यवस्थाओं में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.