बदायूँ: वीडीओ एवं पंचायत सेक्रेट्री बनाएंगे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने लेखपालों की हड़ताल के कारण विद्यालयों के आय जाति निवास प्रमाण पत्र समय से न बनाए जाने को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिए कि सात कार्य दिवस तथा सामान्यजनों के आय प्रमाण पत्र को अधिकतम 15 दिन निर्धारित समय में जारी किए जाए। अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के निर्गत किए जाने की कार्यवाही बाधित होने के कारण लोक सेवाओं का सुचारु संचालन बनाए रखने के लिए लेखपालों की हड़ताल की अवधि में जाति आय एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु जांच कर संतुष्टि प्रमाण पत्र निर्गत करता अधिकारी को अग्रसारित करने के लिए लेखपाल के साथ-साथ ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को अधिकृत किया है, जो समय सीमा के अंतर्गत वांछित प्रमाण पत्रों की जांच कर संस्तुति प्रमाण पत्र निर्गतकर्ता अधिकारी को अग्रसारित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।