बदायूँ: वीते दिनों हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

बदायूँ: जनपद बदायू के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में मंझियां रोड से नगला शर्की जाने वाले रास्ते पर संजय रस्तोगी निवासी आवास विकास जनपद बदायूॅ की हत्या उनकी सेन्ट्रो कार मे की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूॅ महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा हत्या के जल्द अनावरण करने हेतु टीम गठित की गयी तथा टीम को निर्देशित किया अभियुक्त की तलाश हेतु सर्विलांस के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर अभियुक्त कुवंरपाल पुत्र दयाराम  निवासी न्यू आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद बदायू व अभियुक्त अमर सिंह पुत्र राम दयाल निवासी बिलपुर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली के नाम से प्रकाश में आये दिनांक 20.04.018 को अभियुक्त अमर सिंह की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया।
 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- अमतार सिंह पुत्र राम दयाल निवासी बिलपुर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
बरामदगी
1-मृतक संजय रस्तोगी का एक अदद मोबाईल सैमसंग जे-7
2-अभियुक्त का घटना के समय प्रयुक्त मोबाईल स्पाईस सिम
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.04.018 को संजय रस्तोगी की हत्या अभियुक्त द्वारा की गयी थी इस सम्बन्ध में विवेचना के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर पूछताछ की गयी तो अभिसुक्त ने जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त कुवरपाल के साथ मिलकर संजय रस्तोगी उपरोक्त की हत्या करना बताया अभियूक्त से मृतक के मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है हत्या पेसे क लेन देन को लेकर बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *