बदायूँ: वीर नारियों को दिया जाएगा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
बदायूँ : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल नरेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों/शहीद सैनिकों की वीर नारियों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण 480 घंटे (ओ लेवल स्तर का) का कोर्स और टैली कंप्यूटर कोर्स भी निःशुल्क सरकार द्वारा कराए जाने का प्रावधान है। यह प्रशिक्षण आईटी संस्था द्वारा नामित प्रशिक्षण केंद्र से ही कराया जाएगा। 12वीं परीक्षा पास इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में अपने भूतपूर्व सैनिक पिता की डिस्चार्ज बुक लेकर किसी भी कार्य दिवस में शीघ्र संपर्क कर सकते हैं।