बदायूँ: व्यवस्था की निगरानी हेतु सूचना कार्यकर्त्ताओं को दिया प्रशिक्षण/प्रत्येक विकासखण्ड में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त।

बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अभियान के कार्यालय पर आयोजित किया गया तथा नव नियुक्त दो दर्जन सूचना कार्यकर्त्ताओं को अभियान के मार्गदर्शक सेवा निवृत्त प्रवक्ता एच एल झा के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए ।

सभी प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्त्ताओं के मोबाइल फोन में जनसमस्याओं से राज्य व केन्द्र सरकार को अवगत कराये जाने हेतु जनसुनवाई एप तथा पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल स्थापित कराया गया।

उपस्थित सूचना कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 अब तक का सबसे महत्वपूर्ण कानून है, इस कानून का प्रयोग जनकल्याण के लिए करना है। सूचना कार्यकर्ता प्रत्येक सप्ताह सूचना प्राप्ति हेतु एक आवेदन अवश्य करेंगे। सूचना के अधिकार का प्रयोग करके जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाना है साथ ही पन्चायत राज व्यवस्था एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी इस मजबूत हथियार के प्रयोग से सुदृढ़ बनाना है। चरणबद्ध ढंग से प्रत्येक गांव में एक सूचना कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी। सूचना कार्यकर्ता जनकल्याण हेतु सन्चालित सरकारी योजनाओं की निगरानी करेंगे तथा सामूहिक प्रयास रहेगा कि आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो।

कार्यकर्त्ताओं को प्रमुख समाजसेवी व भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक एच एल झा एवं जनपद के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता मुनीश कुमार सिंह का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सन्तवीर,सत्यप्रकाश,अमर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, हरिओम, विश्वनाथ, शिव ओम शर्मा,चरन सिंह, राजीव कुमार,शमसुल हसन, रामगोपाल,रामलखन, सुखराम, नरेश पाल सिंह,असद अहमद, नरसिंह, धनपाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अखिलेश चौहान, सुशील कुमार सिंह,उवेन्द्र, सहदेव सागर,समीरुद्दीन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.