बदायूँ: शराब की समस्त दुकानें रहेंगी 14 अप्रैल को बन्द।
बदायूँ : जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 अप्रैल 2018 को डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर मॉडल शापॅ, भाँग, एफएल-2, सीएल-2, सीएसडी, बार व अन्य समस्त दुकानें बिक्री के लिए पूर्णतया बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस बन्दी के लिए कोई प्रतिफल देर नहीं होगा।