बदायूँ: शिक्षित युवा वर्ग की पहल के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ।
बदायूँ: आज शिक्षित युवा वर्ग की एक टीम शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी की अगुवाई में दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती अली वाकर जो बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है जिसकी आत ट्रांसप्लांट होनी है जो बहुत गरीब परिवार से है संगठन की टीम उसके परिवार से मिली। और उसे सांत्वना दी । पिछले कई दिनाे से वह दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में भाग रहा है डॉक्टरों ने एक कराेड़ रुपए की मांग की है । इस मौके पर शिक्षित युवा वर्ग की टीम ने बदायूं सांसद माननीय धर्मेंद्र यादव जी से उस परिवार की मुलाकात करवा कर पूरी बात रखी । जिसके बाद समाजवादी सांसद माननीय धर्मेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से ज्यादा से ज्यादा इनकी मदद करवाएंगे। इस मौके पर संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने सांसद धर्मेंद्र यादव का धन्यवाद दिया । और कहा की शिक्षित युवा वर्ग ऐसे ही गरीब और दबे कुचले लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया है हम हर संभव ऐसे लोगों की आवाज उठाएंगे । और उनकी मदद करवाएंगे उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य भी यही है कि जो लोग परेशान हाल है उनको परेशानी से निकलने में मदद करें और कहा कि इंसानियत के नाते हर इंसान का कर्तव्य बनता है कि वह परेशान लोगों की मदद करें ईश्वर भी यही कहता है कि जो मेरे इंसानों की मेरे बंदों की मदद करेगा मैं उसकी मदद करूंगा इस मौके पर उसके परिवार ने शिक्षित युवक के लिए धन्यवाद कहा और संगठन को खूब तरक्की करने की दुआ दी इस मौके पर संगठन के सक्रिय सदस्य सालिम रियाज़, हर्षवर्धन यादव, आदिल समी सिद्दीकी ,अवनीश पांडे मौजूद रहे