बदायूँ:  शौचालय निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएः डीएम 

बदायूँः   स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को दो अक्टूबर तक खुले से शौच मुक्त करना है। शौचालय निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। पूर्ण हुए शौचालयो की फोटो जल्द से जल्द अपलोड की जाए। शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के संबंध में बैठक आयोजित की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि दो अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त करना है जिसके लिए शौचालय निर्माण तेज गति से कराया जाए साथ ही फोटो भी अपलोड होती रहे। गांव के लोगों को शौचालय इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी किया जाए कि कोई भी खुले में शौच करने नहीं जाएगा। खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। लोगों को यह भी बताया जाए कि शौचालय साफ सुथरे एवं सुंदर रखे। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय एवं डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.