बदायूँ:  सचिव, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान पेंशनरों के कराए आवेदन : डीएम

बदायूँः  श्रमदान अभियान चलाकर जनपद के गांवों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए साफ सफाई की गई। प्रत्येक गांव में सचिव लेखपाल एवं ग्राम प्रधान मिलकर वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन के फार्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कराएं। शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी समस्त योजनाओं का लाभ गांव के गरीब लोगों तक पहुंचना चाहिए। भमोरी में सचिव योगेंद्र पाल सिंह ने ठीक ढंग से विकास कार्य न कराने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खंड़जा को उखडवाकर इंटरलॉकिंग कराएं एवं कमरों में टाइल्स लगवाएं।
रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड उझानी के ग्राम बरामालदेव, छतुईया, बुटला दौलत एवं विकास खण्ड सहसवान के भमोरी में श्रमदान महादान में शामिल होकर गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि साफ सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलती है। उन्होंने गांव वासियों को बताया कि शौचालय का प्रयोग करें। गांव के सभी लोग मिलकर साफ-सुथरा करके आदर्श गांव बनाएं। कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने न जाए खुले में शौच करने से शौच पर बैठी हुई मक्खी आकर खाने पर बैठ जाती है वही खाना खाने से लोग बीमार हो जाते है।
जिलाधिकारी ने गांव के लोगों को बताया कि जो पात्र लाभार्थी शौचालय पाने से वंचित रह गए उनके लिए पुनः 5 से 12 अक्टूबर तक सर्वे किया जाएगा छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को शौचालय मिलेगा। गांवों में कोई भी बीमार पड़ता हैं तो सीधे जिला अस्पताल में मरीज को भर्ती कराएं किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाएं। शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई भी रिश्वत न दे। डीएम ने गांव के लोगों को बताया कि सहज हर घर बिजली योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान को आधार कार्ड मोबाइल नंबर एवं फोटो उपलब्ध कराकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन ले। बरामालदेव के यशपाल को विकलांग पेंशन दिलाने के लिए लेखपाल सचिव फार्म भरकर ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए और कहा कि गांव के जितने भी पात्र लाभार्थी वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग आदि लाभकारी योजनाओं के लोगों के फार्म भरवाकर ऑनलाइन आवेदन कराएं।
डीएम ने गांव के लोगों को बताया कि सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए समस्त कृषक ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। समस्त ग्राम प्रधान एंटी लार्वा छिड़काव की मशीन खरीद ले और प्रत्येक सप्ताह में एक बार गांवों की नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव अवश्य कराएं। डीएम ने कहा कि गांव के समस्त सार्वजनिक स्थान एवं धार्मिक स्थान साफ सुथरे रहने चाहिए। गांव के समस्त बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी लोग मिलकर अपने-अपने गांवों को शहरों की तरह बनाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, उप जिलाधिकारी सहसवान संजय कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार एवं जीपी कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *