बदायूँ: सदर कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया गया औचक निरीक्षण।

बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण किया गया ।

थानाध्यक्ष कोतवाली ओमकार सिंह निरीक्षण के समय थाने पर मौजूद थे, सर्वप्रथम सलामी ली गयी तत्पश्चात थाने का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को उच्च कोटि का टर्न आउट बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । दिवसधिकारी उ0नि0  हरसिंह पाल, कार्यलेख पर सीसी पारूल एवं सीसीटीएनस पर काम्प्यूटर आपरेटर सचिन पंवार मौजूद पाये गये । थाने का पहरा का0 489 शिवकुमार द्वारा दिया जा रहा था । निरीक्षण के समय हवालात खाली पायी गयी ।  थाने पर लगे झूठी नामजदगी से संबंधित बोर्ड को भी चेक किया गया बोर्ड पर चस्पा लिस्ट को देखा गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं हेड मोहर्रि को निर्देशित किया गया कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होने चाहिये ।  थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं समस्त विवेचकों को घटनाओं का शीघ्र से शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु कड़े दिशा-निर्देश देते हुए सम्बन्धित अपराधियों के डोजियर फार्म भरने हेतु भी निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष कोतवाली को यातयात नियमों का पालन कराने व यातायात व्यवस्था को सुमग व सुदृढ़ बनाने हुते निर्देशित किया गया व थानाक्षेत्र में रात्रिगश्त बढाने के भी निर्देश दिये गये तथा महिला संबंधि अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर अनावरण करने के निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.