बदायूँ: सन्त पाल सिंह राठोड़ की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगा सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन।
बदायूँ: समय- सायं 06:00 बजे , गंगादीन इन्टर कालेज गूरा नवीगंज (बदायूं) के मैदान में स्व 0 सन्त पाल सिंह राठोड़ की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आंवला श्री धर्मेन्द्र कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ” बब्बू भइया ” उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद जयपाल सिंह व्यस्त करेंगे। जिला सहकारी बैंक बदायूं के अध्यक्ष उमेश सिंह राठोड़ की भी कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति रहेंगी।आज तक न्यूज चैनल में एसोसिएटेड एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर व ख्यातिलब्ध गीतकार एवं लेखक पंकज शर्मा की उपस्थिति भी रहेंगी।
चूंकि सन्त पाल सिंह राठोड़ एक आदर्श शिक्षक रहे इस कारण उनकी स्मृति में “आदर्श शिक्षक सम्मान २०१८ ” जनपद के श्रेष्ठ शिक्षक को प्रदान किया जाएगा साथ ही राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में
ख्यातिलब्ध कवि श्री टिल्लन वर्मा,श्री चन्द्र पाल सिंह “सरल”,श्री मनीष “प्रेम”,श्रीमती गीतांजलि,श्री राजेश कुमार शर्मा,डॉ आनन्द मिश्र ” अधीर”,श्री सराफत समीर,श्री अभिषेक “अनन्त” काव्य रसधारा प्रवाहित करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात मंच संचालक
श्री भूराज सिंह राजलायर व
श्री पवन शन्खधार करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक
हरि प्रताप सिंह राठोड़
अधिवक्ता
९५३६१६२४२४