बदायूँ: समस्त थानों के डिजीटल वालेन्टियर्स तथा त्रिनेत्र-ऐप के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के डिजीटल वालेन्टियर्स तथा त्रिनेत्र-ऐप के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गयी । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व लाइन, क्षेत्राधिकारी बिल्सी, क्षेत्राधिकारी बिसौली तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज व सभी थानों के थाना प्रभारी अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे । सर्वप्रथम डिजीटल वालेन्टियर्स के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी जिसमें आदेशित किया गया की सभी ग्रुप एडमीन अपने अपने थानों में बने डिजीटल वालियेन्टर्स ग्रुप में सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा किसी भी प्रकार कोई भी अफवाह फैलने पर वालियेन्टर्स ग्रुप के सहायता से अफवाह को रोका जा सके तथा अपवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके । इसके उपरान्त सम्मेलन कक्ष में महोदय व अन्य अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पुछा गया तथा किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई भी समस्या हो चाहे व पारिवारिक हो या विभाग से जुड़ी हुई अवगत कराये हम उत्तर प्रदेश पुलिस एक परिवार की तरह है । प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की समस्या का समाधान प्रत्येक दशा में किया जायेगा । एक कर्मचारी द्वारा अवकाश की समस्या के बारे में बताया गया तथा एक दूसरे कर्मचारी ने आवास की समस्या के बारे में बताया कुछ ने अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में अवगत कराया । सभी की समस्याओं को नोट कर संबंधित को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।