बदायूँ: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई।
बदायूँ: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा कार्यालय,गाँधी नगर बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बैठक का संचालन श्री गुलफाम सिंह यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही संघठन की रीढ़ होता है और समाजवादी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता जितना मजबूत है उतना किसी भी अन्य पार्टी का नही है,इसी कार्यकर्ता के बलबूते पर ही अभी तक समाजवादी पार्टी आमजनता के हितों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी।आगे कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चल रहा है,सभी बूथ प्रभारी अपने अपने बूथ पर वोट बढवाने का कार्य कर रहे हैं।जनता भाजपा नेताओं की झूठे जुमलों को समझ चुकी है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान,नईमुल हसन उर्फ लड्डन भाई,मोहर सिंह पाल,अवनीश यादव,गुलफाम सिंह,बलवीर सिंह,अशोक यादव,ओमवीर सिंह,किशोरी लाल शाक्य,महेंद्र प्रताप,डॉ0 शकील,सोवरन सिंह यादव,नरोत्तम सिंह,स्वाले चौधरी,मोहम्मद जावेद,विमल शंखधार,मुख्तार अहमद,शशांक,वीरेंद्र,रवेन्द्र शाक्य,रामेश्वर शाक्य,निहाल मौर्य,अनीस सिद्दीकी, हीरालाल वर्मा,नाजमा बरकाती,इन्दु सक्सेना,प्रभात अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।