बदायूँ: सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बिल्सी में 19 जून मंगलवार को
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह 19 जून मंगलवार को तहसील बिल्सी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई करेंगे। प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को जनपद की समस्त तहसीलों में जन सुनवाई हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है। इसी क्रम में तहसील सहसवान में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, तहसील बिसौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव जन शिकायतों को सुनेंगे। तहसील सदर एवं दातागंज में सम्बंधित उप जिलाधिकारी शिकायतें सुनेंगे।