बदायूँ: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनी जनशिकायतें

बदायूँः सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेखराज सिंह, कुंवर पाल सिंह, श्रीपाल सिंह, त्रिलोकी सिंह एवं नेत्रपाल सिंह सहित आदि लोगों ने शिकायत की है कि ग्राम मौजमपुर छज्जू में ग्राम प्रधान ने विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं कराया जा रहा है। आवंटित की गई धनराशि का दुरूपयोग किया गया है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को तीन दिनों में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतें सुनी। डीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें पूर्ति, विद्युत विभाग, भूमि पर अवैध कब्जे, आवास एवं शौचालयों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने निर्देश दिए है। डीएम ने अवैध कब्जे, राशन वितरण एवं आदि शिकायतों पर तत्काल अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया। बलबीर सरन निवासी अलापुर ने अपनी बूढ़ी मां के लिए शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पल्लवी निवासी कुरुऊ ने जन्म से विकलांग होने के कारण शौचालय के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। खंड विकास अधिकारी को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से तीन का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होंने निर्देश दिए किशिकायतों को सही ढंग से निस्तारण करे जिससे लोगों को बार-बार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर न लगाना पडे़। संपूर्ण समाधान दिवस का लाभ आमजन लोगों को शत प्रतिशत मिल सके। डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत का निस्तारण करने से पहले शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर लें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ एवं एलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.