बदायूँ: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनी जनशिकायतें
बदायूँः सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोहल्ला अकबराबाद निवासी लक्ष्मण ने शिकायत की है कि उसने प्लाट खरीदा था नन्हे एवं गिरधारी लाल ने जबरजस्ती गाली गलौज करके एवं ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है, जान से मारने की धमकी देते है और यह सभी लोग झगड़ालू प्रवृति के हैं। डीएम ने एसएचओ सहसवान को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। हीरालाल निवासी उस्मानपुर की शिकायत है कि गांव में ग्राम सभा की जमीन पर लगने वाली सप्ताहिक बाजार में प्रदीप कुमार एवं संदीप कुमार जबरजस्ती वसूली करते हैं।
बुधवार को तहसील सहसवान में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतें सुनी। डीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर पूर्ति, विद्युत विभाग, भूमि पर अवैध कब्जे, आवास एवं शौचालयों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होने कहा कि विभागों की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निस्तारित करें जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार दौड़ना न पड़े। डीएम ने कई शिकायतों पर तत्काल अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया। जहांगीराबाद निवासी मुनव्वर अली ने शिकायत की है कि विद्युत विभाग ने बिल जमा कर देने के बाद भी आरसी काट दी है। अमित गुप्ता ने शिकायत की है अकबराबाद चौराहे पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया है और नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई नहीं की जा रही है मच्छर पनप रहे हैं इससे बीमारी फैलने की संभावना है। डीएम ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसओ सहसवान को निर्देश दिए हैं नगर पालिका के सफाई कर्मियों को ले जाकर नाले की सफाई कराई जाए तथा जो दुकानदार रोड पर आक्रमण किए हुए हैं उन्हें नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का लाभ आमजन को शत प्रतिशत मिलना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण करने से पहले शिकायतकर्ता से फोन पर या बुलाकर वार्ता अवश्य कर लें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशाराम, उप जिला अधिकारी सहसवान संजय कुमार सिंह एवं एलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।