बदायूँ: सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं ग्रामीण।
बदायूँ : शासन की मंशा है कि प्रत्येक लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे। शासकीय योजनाओं की धरातल पर क्या स्थिति है। इसे परखने के लिए प्रदेश शासन के आबकारी आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ ब्लाक सलारपुर स्थित ग्राम गुरुपुरी विनायक पहुँचकर विकास कार्यां का स्थलीय सत्यापन किया।
सोमवार को ग्राम गुरुपुरी विनायक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण करनें के पश्चात नोडल अधिकारी ने खुली बैठक कर विकास कार्यां का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने गांव की साफ-सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। यहां उन्हांने शौचालय के निर्माण के सम्बंध में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सभी लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और उसका उपयोग भी किया जा रहा है। शिक्षा के सम्बंध में कुछ बच्चों को बुलाकर डीएम ने पहाड़े सुने, बच्चों द्वारा पहाड़े सुनाए जाने पर नोडल अधिकारी एवं डीएम ने संतोष व्यक्त किया। ग्राम गुरुपुरी के सम्पर्क मार्ग की स्थिति दयनीय पाए जाने पर मरम्मत की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, मिट्टी के कार्य, चिकित्सा व्यवस्था पोषाहार वितरण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, शिक्षा एवं हरियाली अभियान की भी समीक्षा की। डीएम ने कहा कि सभी बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय अवश्य जाएं, कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहे। यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं जा रहा है तो उस गांव का ग्राम प्रधान बच्चे को प्रेमपूर्वक गोद में उठाकर विद्यालय ले जाए। बच्चे विद्यालय से आकर अपने माता-पिता को साक्षर करें, सभी अभिभावकों का दायित्व है कि यदि बच्चा उन्हें पढ़ाए तो मन लगाकर पढें। उन्होंने गांव के कोटेदार को बुलाकर खाद्यान्न वितरण के सम्बंध में पूछा तो उसने बताया कि खाद्यान्न समय से वितरित कर दिया जाता है, जिसपर सभी ग्रामीणों ने संतुष्टि व्यक्त की। डीएम ने कहा कि अपने घर और अपने गांव को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना प्रत्येक ग्रामीण का दायित्व है। स्वयं भी अपने आसपास सफाई रखें एवं दूसरों को भी इससे होने वाले लाभ के सम्बंध में बताएं, यदि गांव में सफाई रहेगी तो अथिति भी आपके गांव की प्रशंसा करेंगे। इसलिए लाज शर्म छोड़कर गांव की साफ-सफाई में लग जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा मुकदमां में फंसे निर्दाष लोगों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है। गांव में फर्जी मुकदमें लिखाने का चलन हो गया है। ऐसे निराधार मुकदमो को संज्ञान में लेते हुए वह फर्जी मुकदमा कराने वालों पर धारा 302 के तहत कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई वास्तविक घटना है तो उसका मुकदमा अवश्य लिखवाएं। आवश्यकता होने पर 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि 100 नम्बर के अलावा यदि कोई इमरजेंसी है तो सरकार द्वारा जारी नम्बर 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाएं। इसके अलावा महिलाओं से सम्बंधित मामलों के लिए 181 एवं 1090 पर भी कॉल किया जा सकता है। आपसी मनमुटाव खत्म कर सबको आपस में प्रेम से रहना चाहिए। पेड़ों को हर हाल में बचाने का दायित्व भी ग्रामीणों को सौंपा।
गांधी ग्राउंड में गंदगी देख जताई नाराज़गी- जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने अपरान्ह मलिन बस्ती नेकपुर की गली नम्बर एक में स्थित सार्वजनिक स्थल डॉ. भीमराव अम्बेडर पार्क में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने गली नम्बर पांच में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थी विजय एवं सावित्री देवी के निमार्णाधीन आवास का जायजा लिया। इन दोनों लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। लाभार्थियों द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग किया जा चुका है। नोडल अधिकारी ने विधिक कार्यवाही के पश्चात एक लाख 50 हजार रुपए की द्वितीय किश्त शीघ्र जारी करने की हिदायत दी है। उन्होंने गांधी ग्राउंड में पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य को भी देखा। प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि से कार्य कराया जा रहा है। गांधी ग्राउंड के परिसर में व्याप्त गंदगी और जल भराव पर नोडल अधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यहां लगने वाले मेले, नुमाइश एवं सण्डे बाजार से होने वाली आय से यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाए। दोनों अवसरों पर एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, सीएमओ आशाराम, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके जौदान, परियोजना अधिकारी डूडा बीबी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।