बदायूँ: सर्दी से न हो किसी पशु की मृत्यु: डीएम
बदायूँ: सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त द्वारा गोवंश आश्रय स्थल के संचालन की समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्य मंत्री निराश्रित, बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा कार्य सन्तोषजनक न किये जाने पर अप्रशन्नता व्यक्त की गयी साथ ही निर्देशित किया गया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अगले सप्ताह तक लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित करें । समस्त खण्ड विकास अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि जाड़े के समय सर्दी से बचाव हेतु स्थाई, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर तिरपाल लगाना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी गोवंश की सर्दी की बजह से मृत्यु न हो साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कही कही पर गोवंश छुटटा घूमता हुआ पाया जाता है उसको अबिलम्ब ही गोवंश आश्रय स्थल पर पहुचायें । गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश के भरण-पोषण हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा व हरा चारा उपलब्ध रहे । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करें कि जाड़े के दिनों में सर्दी के समय किसी भी पशु की सर्दी के कारण मृत्यु न हो । समस्त उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करें कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र के प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें ।