बदायूँ: सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शालासिद्धि के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
बदायूँ: नगर क्षेत्र बदायूॅ, बिल्सी, उझानी, ककराला, सहसवान के परिषदीय प्रा0/उ0प्रा0वि0 के प्रधानाध्यापकों का सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शालासिद्धि के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव ने शालासिद्धि के डैशबोर्ड के बारे में बताया कि प्रत्येक विद्यालय अपने संदर्भ, आकार, परिस्थितयों तथा प्रावधानों के आधार पर विशिष्ट होता है। हमारे विद्यालय में वास्तव में अधिगम का संस्थान एवं स्थान है। शालासिद्धि प्रपत्र पूरे शैक्षणिक सत्र का रिपोर्ट कार्ड है जिसमें स्कूल संसाधन शिक्षण अधिगम एवं आंकलन , बच्चों की प्रगति , उपलब्धि एवं विद्यालय विकास नेतृत्व और प्रबन्धन, समावेशन, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रमुख बिन्दु है जिसके मूल्यांकन के पश्चात् डैशबोर्ड भरा जायेगा और यह भारत सरकार की बेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा अतः इस प्रपत्र को पूर्ण सावधानी से भरा जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में नवीन नामांकन, विद्युत कनेक्शन, फिंिटंग, मिड-डे-मील संचालन की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश भी प्रदान किये शालासिद्ध के मास्टर ट्रेनर जितेन्द्र कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, पी0सी0 श्रीवास्तव जिला समन्वयक सामूदायिक सहभागिता, राजेश कुमार मौर्य ने उपस्थित प्रधानाध्यापक को शालासिद्धि का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सरवर अली समन्वयक यू0ई0आर0सी0 ने किया। प्रशिक्षण में वीरपाल सिंह, नीरज कुमार सक्सेना, श्याम कुमार, वसीम रिजवी सहित समस्त नगर क्षेत्रों प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।