बदायूँ: सहसवान घटना की मजिस्टी्रयल जांच करने के निर्देश
बदायूँः उप जिला मजिस्ट्रेट बिल्सी लाल बहादुर ने अवगत कराया है कि 8 मई को तहसील सहसवान में एक घटना हुई जिसमें ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली थाना सहसवान में कुछ लोगों द्वारा तहसील पर पथराव आदि किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने नौ मई को मजिस्ट्रीयल जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के संबंध में जांच हेतु 30 मई की तिथि नियत की गई है। कोई भी व्यक्ति घटना के संबंध में जानकारी देना चाहता है तो अपना साक्ष्य/बयान 30 मई को उप जिलाधिकारी बिल्सी के कार्यालय में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर दे सकता है।