बदायूँ: साँसे हो रही हैं कम….आओ पेड़ लगाएं हम..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक कुमार जनपद बदायूँ द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाईन / पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संबंध में लोगो को किया जागरुक ।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक कुमार जनपद बदायूँ द्वारा एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा अन्य अधिकारिगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।तथा पर्यावरण के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया, प्राकृतिक वातावरण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है और यह मनुष्यों, पशुओं और अन्य जीवित चीजो को बढ़ने और स्वाभाविक रूप से विकसित होने में मदद करता है। लेकिन मनुष्य के कुछ बुरे और स्वार्थी गतिविधियों के कारण हमारा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। यह एक महत्वपूर्ण विषय है और हर किसी को हमारे पर्यावरण को कैसे बचाया जाये और इसे सुरक्षित रखने के बारे में जानना चाहिए ताकि इस ग्रह पर जीवन के अस्तित्व को जारी रखने के लिए प्रकृति का संतुलन सुनिश्चित हो सके|जैसा कि हम सब लोग पर्यावरण से भली भाति परिचित है, पर्यावरण वह है जो प्रकिृतिक रूप से हमारे चारो तरफ है और पृथ्वी पर हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। जो हवा हम हर पल सांस लेते है, पानी जो हम अपनी दिनचर्या में इस्तेमाल करते है, पौधें, जानवर और अन्य जीवित चीजे यह सब पर्यावरण के तहत आता है। प्रकृति के संतुलन में किसी भी प्रकार का बाधा वातावरण को पूरी तरह प्रभावित करता है जो की हमारे जीवन का नाश कर देता है|इंसान की उन्नत जीवन स्तर के युग में, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वनों की कटाई, जल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, अम्ल वर्षा और तकनीकी प्रगति के माध्यम से मनुष्यो द्वारा किये गए अन्य खतरनाक आपदाओं के रूप में हमारा प्रदुषण काफी हद तक प्रभावित हो रहा है| हम सभी को चाहिए कि हमारे प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए और इसे सामान्य रूप से सुरक्षित रखने के लिए एक साथ शपथ लेनी चाहिए जिससे हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सके।
आईए आज ही अपने नाम का एक पौधा लगाएं ।
और आने वाले कल को खुबसूरत बनाएं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *