बदायूँ: सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने आज लोकसभा में देवरिया का बाल गृह में हुये प्रकरण का मुद्दा उठाया।
बदायूँ: बदायूँ लोकसभा से सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने आज लोकसभा में देवरिया का बाल गृह में हुए प्रकरण का मुद्दा उठाया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया,और अब देवरिया के बाल गृह में 44 बच्चियों में से 18 बच्चियां गायब हैं,26 बच्चियों में से एक नए बमुश्किल भाग कर महिला थाने में जाकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई,उसके अनुसार बाल गृह में रात के अंधेरे में सफेद,काली व लाल गाड़ियां आती थीं और बच्चियों को मुख्यालय गोरखपुर अत्याचार,शोषण के लिये ले जाया जाता था। बच्चियों की खिलौनों से खेलने की उम्र में उन बच्चियों के साथ खिलौनों की तरह खेला जा रहा था।जब से मैने ये घटना सुनी है रातों को नींद नही आ रही है।
संसद में मा0 धर्मेन्द्र यादव के बोलते समय कुछ सत्ता पक्ष के सांसदों ने व्यवधान डालने का प्रयास किया तब इस धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इन बच्चियों के प्रति सत्ता पक्ष संवेदना हीन हो गया।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले वो भी संसद में ऐसे संवेदन सही मामलों पर बोलते थे,पर अभी तक प्रदेश सरकार के मुखिया का कोई बयान नही आया है।आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी हो गयी है और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के नाम पर देवरिया जिलाधिकारी का तबादला एटा करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।