बदायूँ: साइपर्स कार्यक्रम में बदायूँ जनपद के डांसिंग आफ द ईयर रहे लकी आशुतोष दिखाया अपना जौहर ।
बदायूँ: सांस्कृतिक मंच यूथ डांस विला के द्वारा इच्छुक प्रतिभावों के बदायूँ में एक लिये आयोजन नृत्य सालिबिर्तिज़ का एक प्रशिक्षण शिविर बदायूँ लागाया जायेगा। साइपर्स नामक इस सांस्कृति कार्यक्रम के हुनर 50 से अधिक युवाओ युवतियों को अतिथियों के द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज सांस्कृतिक मंच यूथ डांस विला के द्वारा “साइपर्स” नृत्य प्रतिभा निखार के लिये “साइपर्स” कराया गया यूथ डांस विला के साइपर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल सक्सेना, श्री सुशील मौर्य जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप जोशी एवं सचिन यादव रहे ।
साइपर्स कार्यक्रम में बदायूँ जनपद के डांसिंग आफ द ईयर रहे लकी आशुतोष के साथ सनी राठौर, जान जोशी, सौरव सागर, देवांश कुमार, कुशाग्र मौर्य, शान रस्तोगी, स्नेहा कुमारी, गोविंदा कुमार, शिवम कश्यप, सुमित गौतम, राहुल पनबर, राज आर्य, अंकित यादव, नविन्त कुमार, कुणाल आर्य एवं ५० से अधिक बदायूँ जनपद के टॉप के डांसर्स ने दिखाया अपना जौहर ।
“कार्यक्रम का संचालन यूथ डांस विला के महामहिम उपराष्ट्रपति से सम्मानित एंकर अफान खान राजपूत ने किया ।”
यूथ डांस विला के मुख्य कोरियोग्राफर विवान यदुवंशी, रॉनी जॉन और को-मैनेजिंग डारेक्टर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया की इस साइपर्स नामक सांस्कृति कार्यक्रम का उद्देश्य है बड़े-बड़े मंचों टीवी डांस की प्रतिभावों में हुनर को शामिल कराना है बदायूँ बदलते समय के साथ सांकृतिक प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार है यूथ डांस विला उन सभी प्रतिभाओ को मौका दे कर यह सिद्ध करना चाहता है की प्रतिभा कैसी भी हम किसी भी रूप में उसको आगे बढ़ाने के लिये एक उचित और सही माध्यम दे रहे है निःशुल्क यह साइपर्स प्रशिक्षण रूपी प्रतिभा निखार का कार्यक्रम जहाँ बदायूँ जनपद के प्रतिभाओं को नई दिशा दशा देगा वहीं बड़े कॉम्पटीशन के नवीन ऊर्जा का संचार करेगा और बदायूँ की प्रतिभाओं का निखार करेगा ।
यूथ डांस विला के साइपर्स सहायक कार्यक्रम आयोजक प्रशांत आर्य एवं विवान यदुवंशी ने बताया की जल्द यूथ डांस विला के माध्यम से बदायूँ में जल्द फिल्मि जगत में कार्य के इच्छुक प्रतिभावों के एक बदायूँ में नृत्य सालिबिर्तिज़ का एक प्रशिक्षण शिविर बदायूँ लागाया जायेगा जिसमें अच्छी प्रतिभाओ को चुन कर उनको मौका दिया जायेगा बड़े मंच के टीवी की प्रतियोगताओं में अपना हुनर दिखाने का ।
साइपर्स नामक इस सांस्कृति कार्यक्रम के हुनर 50 से अधिक युवाओ युवतियों को अतिथियों के द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया में साथ ही छोटे बालक बालिकाओं के अलावा इस कार्यक्रम श्यामपाल सिंह, दीपक गुप्ता, सुमित कश्यप, विराज शर्मा, दीपक मौर्य, अमित गुप्ता, मोहित कुमार, शिखर मिश्रा, सहायक के रूप में आक्सफोर्ड कोचिंग के दर्जनों लोग उपस्तिथ रहे ।