बदायूँ: सात अगस्त से पूर्व प्रधानाचार्य पूर्ण करलें मास्टर डाटा
बदायूँ : जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश चन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत संस्थाओं के मास्टर डाटा में नॉन-रिफण्डेबिल शुल्क तथा शिक्षण शुल्क एवं समस्त सूचनाएं अंकित करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई थी। निदेशालय द्वारा सम्मयक विचारोपरांत मास्टर डाटा पूर्ण करने की तिथि अब 07 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि मास्टर डाटा पूर्ण करने से छूट गए विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रत्येक दशा में 07 अगस्त से पूर्व अपना मास्टर डाटा पूर्ण कर लें। मास्टर डाटा पूर्ण न करने की दशा में पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाएंगे, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय संस्था का होगा।