बदायूँ: सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांवों में वितरित किए जाएंगे कूड़ेदान
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में चल रहे स्वच्छता अभियान में सभी लोग सहयोग करें। सामाजिक संगठनों के सहयोग द्वारा गांव के गरीब लोगों के घरों में कूड़ादान वितरित किए जाएं जिससे गांव के लोग इधर उधर कूड़ा न फेंके। गांव के सम्पन्न लोग स्वयं अपने घरों में कूड़ादान खरीद कर रखे। गांवां को स्वच्छ सुंदर हरियाली युक्त एवं शिक्षित बनाना है। सामाजिक संगठन के लोग स्वेच्छा से कूड़ेदान खरीद कर गांव के गरीब लोगों में वितरित करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी लोग इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करें एवं सफल बनाने में आगे आए। उन्होंने कहा कि जब तक गांव नहीं सुधरेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा देश की शुरुआत गांवों से ही होती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।