बदायूँ: सामूहिक प्रयासों से गांवों में चली स्वच्छता की लहर डीएम, ब्लॉक प्रमुख ने पकड़ा फावड़ा तो सफाई के लिए जुट गए ग्रामीण

बदायूँ :  स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के साथ जिले में गंदगी से आजादी का भी जश्न मनाया जाएगा। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद समस्त गांवों में पौधारोपण किया जाएगा और हर गांव का एक-एक बच्चा, महिला तथा पुरुष मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का संदेश देंगे।
रविवार को जिले भर में महाश्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान और उसके परिवार सहित ग्रामीणों ने सामूहिक सफाई अभियान चलाकर अपने-अपने गांव की सफाई की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर श्रमदान कार्य का जायजा लिया। ग्राम पंचायत रायपुर बुजुर्ग में डीएम को फावड़ा पकड़ा देखकर ब्लाक प्रमुख विजेता यादव ने भी फावड़ा पकड़कर सफाई का संदेश दिया। डीएम ने अपने पूरे अमले के साथ नौशेरा, जिरौलिया, रायपुर बुजुर्ग, ग्राम पंचायत अगौल के ग्राम कुदरनी तथा खजुरारा पुख्ता पहुंचकर महा श्रमदान का जायजा लिया और ग्रामीणों को अपने-अपने घरों के सामने विशेष सफाई के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि सभी ग्रामीण अपने अपने घर में कूड़ेदान रखें और उसी में कूड़ा डालें। डीएम ने ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की कि 15 अगस्त को हर ग्राम प्रधान पांच-पांच पौधे अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और ग्रामीण सुनिश्चित करें कि हर बच्चा स्कूल अवश्य जाए। स्कूल न जाने वाले बच्चे को गोद में उठाकर स्कूल पहुंचाएं और उसे उसकी पसंद की सामग्री दिला दें, तो वह बच्चा निरंतर स्कूल जाने लगेगा।
ग्रामीणों की एकजुटता देख डीएम ने जताई प्रशंसा – ग्राम पंचायत रायपुर बुजुर्ग के ग्राम प्रधान भुवनेश कुमार एवं नौशेरा के प्रधान सोहनपाल साहू, खजुरारा पुख्ता के प्रधान तिलक सिंह सहित ग्रामीणों की सफाई के प्रति लगन देखकर डीएम ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसी उत्साह से महीने में दो-तीन बार श्रमदान करते रहेंगे तो गांव साफ रहेंगे और ग्रामीणों को बीमारियों के इलाज पर भी अनावश्यक धनराशि व्यय नहीं करना पड़ेगी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन, एसडीएम सदर पारसनाथ, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, तहसीलदार सदर, सचिव कुंवर पाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लकड़ियां अंतिम संस्कार तक देती हैं साथ – डीएम ने कहा कि जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक वृक्षों और लकड़ियों का विशेष महत्व हैं। वृक्ष ऑक्सीजन देकर प्राणी को जीवन देता है और अंतिम समय में भी लकड़ी की सहायता से ही व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष और लकड़ियों की जरूरत है इसलिए हर व्यक्ति पौधा लगाकर अपने जीवनकाल में उसके उपयोग में आने वाली लकड़ियों की व्यवस्था अवश्य कर ले। डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चे एवं शिक्षक भी अपने-अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा रोपित करेंगे तो वृक्षों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रत्येक नागरिक की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *