बदायूँ: सासंद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने दरगाह ए कादरी पर हो रहे उर्स ए कादरी के मौके पर जाकर चादरपोशी की

बदायूँ: समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सासंद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने दरगाह ए कादरी पर हो रहे उर्स ए कादरी के मौके पर जाकर चादरपोशी की तथा मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी तत्पश्चात् हजरत साहब से मुलाकात की। बदायूँ में हजरत शाह ऐनुल हक कादरी के 177 वें उर्स के मौके पर हजारों जायरीनों ने जाकर सलामती की दुआ मांगी।
इस मौके पर मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि दरगाह ए कादरी पर आने वाले हजारों लोग अपनी मन्नते मांगते है। ऐसे मौको पर सभी धर्मो के लोग जाकर समाज में एक साफ स्वच्छ सौहार्द का माहौल उत्पन्न करते है।
इस मौके आशीष यादव, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, सुरेश पाल सिंह चैहान, यामीन उस्मानी, हारून सभासद, नईम सभासद, स्वाले चैधरी, सोहेल सिद्दीकी, फरहत अली, अवधेश यादव, विपिन यादव, डी0के0 यादव, पम्मी सभासद, नदीम खां, कैसर चैधरी, राशिद मियां, असलम चैधरी, शवाव चैधरी, मो0 अरजेब, साजिद अली, गुड्डू भाई, मो0 परवेज, सहित तमाम लोग साथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.