बदायूँ: सीएचसी में गंदगी मिलने पर डीएम ख़फा।
बदायूँ: दातागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सफाई कर्मी अजीत सिंह एवं रिपिका के अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने उनके वेतन/मानदेय से एक दिन की कटौती करने के निर्देश दिए हैं। सीएचसी के चौकीदार कल्याण सिंह द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग करने पर डीएम ने उसके वेतन से एक हजार रुपए का जुर्माना वसूलने की भी हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उससे भी जुर्माना वसूलने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चिकित्सालय के ड्रेसिंग रूम में व्याप्त गंदगी मिलने के साथ ही किशोर स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र में जंग लगा स्टूल तथा दंत चिकित्सक कक्ष में बाथवेशन अत्यन्त गंदा, जंग लगी अलमारी एवं स्टूल देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सम्बंधित चिकित्सकों की जमकर क्लास ली। शौचालयों में भयंकर गंदगी और शौचालय शीट में गंदा पानी भरा होने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महीनों से शौचालयों की सफाई नहीं कराई गई है। चिकित्सालय में नन्ही देवी सहित अन्य मरीजों ने एंटी रैवीज इंजेक्शन की अनउपलब्धता से होने वाली समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सुधार हेतु कड़े निर्देश देते हुए जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था के लिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।