बदायूँ: सेवानिवृत्त सैनिक पांच-पांच पेड़ों का वृक्षारोपण अवश्य करेंः डीएम

बदायूँः  सेवानिवृत्त सैनिक बंधुओं की हर संभव सहायता की जाएगी। रिटायर्ड प्रत्येक सैनिक बंद कम से कम पांच-पांच पेड़ों का वृक्षारोपण अवश्य करें। 29 जुलाई को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव में सफाई का विशेष अभियान चलेगा जिसमें सभी सैनिक बंधु बढ़ चढ़कर सहयोग करें। सामाजिक कार्य करने वाले फौजियों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका निस्तारण हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी जो भी समस्या होगी उसको तत्काल हल किया जाएगा। उन्होंने समस्त सेवानिवृत्त सैनिकों से अपील की कि राष्ट्र के हित के लिए कम से कम पाँच-पांच पेड़ अवश्य लगाएं और सबसे ज्यादा पौधारोपण करने वाले सैनिकों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित करेगें। सेवानिवृत्त सैनिक सामाजिक कार्य में रुचि ले। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को गांव जाकर चल रहे सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर श्रमदान करें। गांव में पहले से ही सैनिक बंधु  फावड़ा लेकर पहुंच जाएं। सेवानिवृत्त फौजी गोकरन ने कहा कि हमारे गांव में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 2154 गांव एवं मजरों में विद्युतीकरण का कार्य बजाज प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जा रहा है। अनुमानित लागत चार सौ करोड़ रुपए से जनपद के सभी गांव में दिसंबर तक विद्युतीकरण पूर्णतया हो जाएगा। जनपद में दो लाख 70 हजार स्वच्छ शौचालय बनाए जा रहे हैं। जनपद में लगभग दस हजार ग्रामीण आवास बन चुके हैं। डीएम ने कहा कि सरकार गरीबों का पूर्णतया विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी फौजी युद्ध स्तर पर सामाजिक सहयोग में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने गांव की शान बढ़ाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, एलडीएम श्याम पासवान तथा कर्नल नरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.