बदायूँ: सैयद मुनब्बर अली जू0हा0 स्कूल सोथा बदायूॅ में पोलियो बूथ का उदघाटन सदर विधायक ने किया।
बदायूँ: पल्स पालियो बूथ दिवस के अवसर पर सैयद मुनब्बर अली जू0हा0 स्कूल सोथा बदायूॅ में पोलियो बूथ का उदघाटन सदर विधायक माननीय महेष चन्द्र गुप्ता ने फीता काटकर और 0 से 5 वर्श के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया। उन्होने मौके पर मौजूद बच्चों के माता पिता, अभिभावकों एंव गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे का पूरा जीवन अंधकार की ओर डाल देती है इसलिये पोलियो ड्राप 0 से 5 वर्श के बच्चों के लिये पिलाना हम सबको अनिवार्य है। सह बिमारी सघन पल्स पोलियों अभियान के कारण भारत में अब अंतिम चरण में है। सबके सहयोग से ही इस बीमारी का समूल नाष सम्भव है। इस अवसर पर उन्होने सैयद मुनब्बर अली जू0हा0 स्कूल में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवष्य लगाना चाहिये। इससे पूर्व माननीय विधायक जी का प्रबन्धक सैयद तनवीर अली ने बुके भेंट कर एंव मोमेंटो देकर स्वागत किया। उदघाटन के अवसर पर अनेकपाल सिंह कष्यप, मुख्य चिकित्साधिकारी आषाराम, नगर पल्स पोलियो प्रभारी सुभाश चन्द्र, प्र0अ0 षगुफता खातून, आबाद अहमद एडवोकेट, आभा वर्मा, सैयद मुताहिर अली जिलानी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बूथ दिवस के अवसर पर विद्यालय की बुलावा टोलियों का विषेश योगदान रहा। अंत में प्रबन्धक सैयद तनवीर अली ने उपस्थित अतिथियों का अभार व्यक्त किया।