बदायूँ: स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, सी0ओ0 सिटी वीरेन्द्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बदायूँ: नगर क्षेत्र बदायूँ के वार्ड नं0 20 और 26 की स्कूल चलों अभियान रैली एंव नामांकन-ठहराव अभियान संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, सी0ओ0 सिटी वीरेन्द्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में वार्ड नं0 20 और 26 के विद्यालयों में नामांकित हुये नवप्रवेशी बच्चों और उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल ने कहा कि वह जल्द ही नगर क्षेत्र बदायूँ के परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की स्थापना हेतु वजट की व्यवस्था कर कार्य शुरू करवायेंगीं। रैली में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिये नगर पालिका अध्यक्षा, सिटी मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 सिटी पूरे समय साथ चलते हुये प्रतिभाग किया। रैली के मार्गो पर पड़ने वाली दुकानों पर भी चैकिंग की गयी और काम करते हुये बच्चे भी पाये गये जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दुकनदारों को चेतावनी दी कि यदि बच्चों से दुकानों पर काम कराया गया तो तत्काल बाल श्रम अधिनियम के अन्र्तगत एफ0आई0आर0 दर्ज करवाकर जेल भेजा जायेगा उन्होंने दुकानों पर काम कर रहे बच्चों के माँ-बाप को मौके पर बुलवा कर बच्चों को उन्हें सौपा व नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देश दिया कि वह निकट के विद्यालयों में इन बच्चें तत्काल नामांकन करायें इससे क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। रैली नूरी चैक, लालपुल तिराहा, चैधरी सराय चैराहा, जुम्मी चैक, जामा मस्जिद चैक, कोतवाली तिराहा, घण्टा घर चैराहा होती हुयी उ0प्रा0वि0 कन्या मंे आकर समाप्त हुयी। स्कूल चलो अभियान रैली में जनसम्पर्क अभियान में आये हुये बच्चों, शिक्षकों, अभिवावकों को संबोधित करते हुये सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है और हम लोगों का दायित्व है कि बच्चों के माता पिता को और अभिवावकांे को शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रेरित करें तथा बच्चों का स्कूल में नामाकंन कराये और विद्यालय मे नामांंिकत बच्चे, अध्यापक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, वार्ड सभासदों, समाजिक सस्थाओं के प्रतिनिधियों से आहावान किया कि वह लोग अपने अपने वार्ड, मोहल्लों, मे घर-घर जाकर बच्चों के नामांकन हेतु सघन अभियान चलायें व विद्यालय मंे शत् प्रतिशत नामांकन करायें। इस सत्र में कोई भी बच्चा नामांकन से बंचित न रहे। नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने उपस्थित बच्चों, अध्यापकों, अभिवावकों का आहावान किया कि वह अपने-अपने वार्डो, मुहल्लों में स्कूल न जाने वाले बच्चों और उनके अभिवावकों को स्कूल में नामाकंन हेतु प्रेरित करें ताकि पढ-लिखकर एक सभ्य व सुशिक्षित समाज की स्थापना हो सके। अन्त में आये हुये अतिथियों, बच्चों का आभार रैली के संयोजक अजय कुमार नगर शिक्षा अधिकारी ने किया रैली का संचालन समन्वयक यू0ई0आर0सी0 सरवर अली ने किया। रैली मंे प्रमुख रूप से वार्ड नं0 20 के सभासद उमाशंकर, विशेष शिक्षक राजेश मौर्य, रज्जन सिंह, फिरोज सक्लैनी, हसन आरजू, प्र0अ0 मेहरजवीन, शाहिना खाॅन, शगुफता खातून, मुताहिर अली जीलानी, अफजाल हुसैन, मो0 वसीम खाॅ, रजनीश शर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *