बदायूँ: स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बदायूँः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शारीरिक व खेलकूद गतिविधियों के महत्व को हाई-लाइट करते हुए क्रीड़ा क्षेत्र बहेड़ी के स्पोर्ट्स स्टेडियम के परिसर भवन में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता राकेश कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा की गई शिविर का संचालन संतोष शर्मा स्पोर्ट्स अध्यापक क्रीडा क्षेत्र बहेड़ी के द्वारा किया गया।
शिविर में उपस्थित ज्योति सक्सेना जिला पीटीआई बेसिक द्वारा खेलकूद के विषय में सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं आदि को विस्तार से बताया गया। रामदास जिला पीटीआई द्वारा भी सभी को खेलकूद के विषय में बताकर जागरूक कराया। मोइनुद्दीन हॉकी कोच एवं राजीव कुमार वेटलिफ्टिंग कोच के द्वारा भी हाथ की एवं वेटलिफ्टिंग के विषय में विस्तार से बताकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। देवकांत त्यागी उप क्रीडा अधिकारी एवं अनिल कुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा भी सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। शिव देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनिवास द्वारा भी खेलकूद के विषय में अपने विचार प्रकट किए।
बीसीपीएम सीएमओ कार्यालय के अरविंद कुमार राणा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बताया कि खेल कूद के साथ-साथ शक्तिवर्धक प्रोटीन का प्रयोग करने पर भी जोर दिया। नायब तहसीलदार सदर दीपक चौधरी ने समस्त खिलाड़ियों को खेल कूद, की कबड्डी, क्रिकेट आज के विषय में विस्तार से बताकर जागरूक पर आया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने खिलाड़ियों को बताया कि आज हम सब लोग आपके समझ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उपस्थित हुए हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष दिनांक 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने सभी के विधिक अधिकारों को विस्तार से बनाकर जागरूक कराया। किसी भी व्यक्ति को यदिकोई भी विधिक समस्या हो तो वह जिला अधिक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के आवेदन पर विचार करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विधिक समस्या को हल कराया जाएगा।