बदायूँ: स्मृति बंधन संस्था एव युवा मंच संगठन के द्वारा पद्मभूषण अलंकृत गोपाल दास नीरज जि को श्रधांजलि

बदायूँ: आज् स्मृति बंधन संस्था एव युवा मंच संगठन के द्वारा पद्मभूषण अलंकृत गोपाल दास नीरज के निधन पर एक शोक सभा एव श्रधांजलि बदायूँ क्लब बदायूँ पर संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने युवा के साथ रखी गयी ।
शोक सभा कर गीतकार रसों की खान गोपालदास नीरज जी को मोमबत्तीयां जलाकर श्रधांजलि देते हुये याद किया गया ।  श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी के निधन से साहित्य जगत को जो हानि हुई है, उसकी भरपाई होना कठिन है। हमसब में सदैव उनकि इन पंक्तियों से वे सदेव याद किये जाते रहेंगे ।
जीवन कटना था कट गया,
अच्छा कटा, बुरा कटा,
यह तुम जानो,
मैं तो यह समझता हूं,
कर्जा जो मिट्टी का पटना था पट गया।

इतने बदनाम हुए हम तो इस जमाने से,
तुमको लग जाएँगी सदियाँ हमें भुलाने में।

इस मौके पर स्मृति बंधन संस्था के बदायूँ के कवि अरविंद धवल जी ने कहा कि ऐसा महान व्यक्तित्व इस धरा पर होना सम्भव नही आपकी कमी सम्पूर्ण भारत वर्ष को सदैव खलेगी आपकी जगह कोई और नही ले सकता आपकी हर पँक्ति सागर में गागर भरती है आपसे प्रेरणा लेकर ही असंख्य कवियों में ऊर्जा का संचार होता है “तुम कहाँ चले गये” इन्ही पंक्तियाँ के साथ सदैव हम नीरज जी को याद करते रहेंगे , नीरज जी सदैव कवियों की धरती बदायूँ हमसब में सदैव अपनी पंक्तियों से याद किये जाते रहेंगे ।
नीरज जी की वाणी और लेखनी सदैव भारत के साहित्य में चार चाँद लगाती रही है हम नीरज हमारे बीच मे सदैव अमर है ।
इस दुःखद घड़ी में श्रधांजलि दे कर दो मिनित मौन रख उन्हे याद किया गया जिसमे  अतुल तोमर, सचिन यादव, पुष्पेंद मिश्रा, विवान यदुवंशी, अजय दिवाकर, देवांश पाराशरी, विराज शर्मा, कुशाग्र मौर्य, ऋषभ चौधरी, प्रियांश सक्सेना, हर्ष माथुर, आकाश अरोरा, शिवम शँखधार, दीपक शर्मा, कृष्णा कुमार, राजेंद्र कुमार, पयाम खान ने भगवान से प्रार्थना की ऐसी दिवंगत आत्मा को शांति मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.