बदायूँ: स्वच्छता में अधिवक्ताओं का भी सहयोग जरूरी : डीएम
बदायूँ : सम्पूर्ण जनपद के साथ कचहरी में स्वच्छता अभियान चलता रहे। इसके लिए डीएम ने जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांव से लेकर शहर तक लोग गंभीर हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द गंदगी से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव में भी लोग जागरुक हो रहे हैं और अपने घर के आसपास स्वयं सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति गंभीर हो जाए, तो किसी को स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों में सुधार आ रहा है। एक गांव का प्रधान भी अपने विरोधी के घर के सामने सफाई करके कहता है कि मजा आ गया। इस कार्य में जो मजा है, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि प्रत्येक बच्चा रोज विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करें, जिससे भविष्य में कोई भी अशिक्षा की श्रेणी में न सके। उन्हें प्रसन्नता है कि आज जब कोई बच्चा पढ़ने नहीं जाता है तो गांव का प्रधान उसे स्नेहपूर्वक गोद में उठाकर विद्यालय ले जाता है। उन्हें खुशी तब भी होती है कि जब एक ग्राम प्रधान अपनी बहन को रक्षाबंधन के तोहफे में शौचालय भेंट करता है, यह सब देखकर अपार प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में साधारण बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगवा दिए हैं यह देखकर जागरुक लोगों ने भी अपने घरों से साधारण बल्बों को एलईडी में बदल लिया है, जिससे धन की अधिक बचत होती है। यहां तक कि कई गांव भी एलईडी युक्त हो चुके हैं। लोगों द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण कर हरियाली के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पात्र लाभार्थियों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिसकी धनराशि सीधे उसके बैंक खाते में जाती है, जिससे बिचौलियों का काम समाप्त हो चुका है। डीएम को अवगत कराया गया कि कचहरी में भी गंदगी का बुरा हाल है। जिसको संज्ञान में लेते हुए डीएम ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा, सचिव पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सोनी, सह सचिव गुरुदयाल भारती तथा कुमार आशीष सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।