बदायूँ ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)तृतीय मण्डल बरेली ने बिल्कुल गलत एवं भृमित करने वाली आख्या दी गयी
बदायूँ: युवा मंच संगठन के संस्थापक की शिकायत सन्दर्भ संख्या 40014918010779, 40014918010768 पर बदायूँ ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)तृतीय मण्डल बरेली ने बिल्कुल गलत एवं भृमित करने वाली आख्या दी गयी है ऐसा प्रतीत होता है कि सभी इंग्लिश मीडियम स्कूलों बदायूँ शिक्षा एवं मण्डलीय शिक्षा विभाग इन पूंजीपति स्कूलों के संचालकों से मिलकर रिशबत लेकर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहें है । और पूछें गये नवीन नियमों 2018 का पालन ना करने की दशा का कोई विवरण नही बताया गया, यह भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है लेकिन बरेली मण्डल के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आख्या, बदायूँ जनपद के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी की आख्या पूर्ण रूप से गलत है सभी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में गरीब विद्यार्थी का शोषण हो रहा है हक मारा जा रहा है गरीव विद्यार्थियों के आरक्षित सीटों की सूची सभी विद्यालयों से मांगी जानी चाहिए और नोटिस जारी किए जाने चाहिये निरंकुश बुक सेलरों पर जो स्कूलों से मिलकर कमीशनखोरी का धंदा चला रहे है । शिक्षा विभाग के बरेली मण्डल एवं बदायूँ जनपद के अधिकारी इस विषय पर गम्भीर नही जो एक पूर्ण रूप से सन्देहजनक है ।
आख्या पूर्ण रूप से गलत एवं झूठी दी गयी है बदायूँ में इंग्लिश मीडियम विद्यालयों ने खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है महोदयों के द्वारा आख्या दी गयी है कि अधिनियम 2009 9 (1) (ग) के अनुसार भ्रष्टाचार करने का प्रावधान नही है शोषण करने का प्रावधान नही है, चुकी हवाला अधिनियम का हवाला दिया गया है तो जल्द न्यायालय के माध्यम से जल्द रिट दायर कर आख्या प्रस्तुत करने वाले अधिकारी महोदयों से न्यायलय में जनहित समाजिक हित मे धारा अधिनियम 12 (1) ग में भ्रष्टाचार से जोड़कर संविधान का अनादर करने पर शिक्षा के अधिकार ने मुख्य प्रावधान मेव25% सीटों पर आय के आधार पर जो भ्रष्टाचार छलावा एवं शोषण हो रहा उसके आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों का इस इस तरह की आख्या प्रस्तुत करना अति निंदनीय है ।
जिस पर जल्द ही सामाजिक संस्थाओं, समाजिक संगठनों एवं समाजेवियों का साथ एक मण्डल मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश से के संज्ञान में डालकर वार्ता की जावेगी ।
यह आख्या पूर्ण रूप से सम्बंधित शिकायत को भृमित कर शासनादेश 2018 जो शिक्षा के संदर्भ है कि अवेहलना है और दोषी विद्यालयों को के साथ मिलकर उनके भ्रष्टाचार शोषण को संरक्षण देते हुये साथ देना प्रतीत होता है ।
इस कारण जनहित समाजिकहित के कार्यों में अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग बदायूँ लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है और निरंकुश इंग्लिश मीडियम के संचालकों के मनोबल बढ़ रहे है । जिसकी शिकायतकर्ता ध्रुव देव गुप्ता विरोध करतें है और इस भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिये अंतिम चरण तक जायेंगे, छात्रों का यहाँ बहुत बड़े स्तर पर शोषण हो रहा और अभिभावकों की गाड़ी ।
कमाई पर ये इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेआम डाका डाल रहें है । जिसपर बदायूँ का पूरा शिक्षा विभाग, एवं बरेली मण्डल का शिक्षा विभाग इस भ्रष्टाचार में लिप्त नज़र आता है जो इस विषय पर सरकार की नवीन गाईड लाइनों की भी अवहेलना कर रहा है । जिसपर जल्द बड़े स्तर पर शिकायत की जावेगी, एवं न्यायालय में गलत एवं भृमित करने वाली आख्या सरकार के प्रभावशाली पोर्टल पर देने पर रिट दायर की जावेगी ।
युवा मंच संगठन ने बनाई योजना सरकार के प्रभावशाली पोर्टल पर झूठी आख्या देने वाले एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ खोलेगा संगठन मोर्चा ।