बदायूँ: 06 जून से बनाए जाएंगे किसानों के रुपे किसान क्रेडिट कार्ड।

बदायूँ :  किसानों को बेहतर सुविधाएं और लाभ उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समस्त गांवों में 06 जून बुधवार से किसानों के लिए रुपे किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे किसान आवश्यता पड़ने पर खाते में धनराशि न होते हुए भी एटीएम से धन प्राप्त कर सके।
सोमवार को कलेक्टेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रुपे किसान क्रेडिट कार्ड सम्बंधित बैठक में निर्देश दिए कि किसान जो भी आवेदन करेंगे अथवा कागजात देंगे, उसकी रसीद उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय समिति बनाई जाए, जिसके संयोजक आग्रणीय बैंक प्रबंधक श्याम पासवान तथा सहसंयोजक जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार होंगे। माह का पहला शनिवार छोड़कर प्रत्येक शनिवार को कैम्प लगाकर जुलाई तक कार्य पूर्ण किया जाए। बैंक शाखा पर ग्रामों की तिथियाँ नियुक्त की जाए तथा किसानों को कैम्प लगाने से पूर्व जानकारी दी जाए कि अपने-अपने अभिलेख तैयार रखें। राजस्व, ग्राम विकास, बैंक तथा कृषि सहित इन सभी विभागों के अधिकारी कैम्प में मौजूद रहेंगे। 15 दिनों में सभी गांवों में कैम्प का आयोजन पूर्ण कर लिया जाए। कल 06 जून से कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.