बदायूँ: 12 अप्रैल से प्राप्त करें प्रवेश पत्र 

बदायूँ : जवाहर नवोदय विद्यालय नागपुर की प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2018-19 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 21 अप्रैल 2018 को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाइन भरवाए हैं, वह अपने आवेदन पत्र साथ लेकर कॉमन सेंटर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑफलाइन फार्म भरकर जवाहर नवोदय विद्यालय नागपुर में जमा किया है वह अपना प्रवेश पत्र दिनांक 12 अप्रैल 2018 से निःशुल्क संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी आसफपुर, वजीरगंज, इस्लामनगर, बिसौली, दहगवां, सहसवान, अम्बियापुर, सालारपुर, जगत, बदायूं, उझानी कादरचौक, समरेर, दातागंज एवं उसावां के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी के मोबाइल नंबर 9412581855 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *