बदायूँ: 12 एवं 13 मई को होगा जनपद स्तरीय विराट युवा संगीत रत्न कार्यक्रम का आयोजन, परखी जायेंगी नृत्य एव गायन की प्रतिभायें, प्रतिभागियों में उत्साह

बदायूँ: प्रख्यात गीतकार डाॅ. उर्मिलेश की स्मृति में डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव समारोह से पूर्व जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को तलाषने के लिए समिति द्वारा 12 एवं 13 मई को जनपद स्तरीय युवा संगीत रत्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में संगीत एवं नृत्य की प्रतिभाओं को आडीषन द्वारा चयन किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर जनपद के नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभगियों में खूब उत्साह है। दो दिनी कार्यक्रम में प्रथम दिन 12 मई को षाम 5 बजे बदायॅंू क्लब में एकल गायन एवं समूह/एकल नृत्य के आडीषन लिये जायेंगे, जब कि दूसरे दिन 13 मई को एकल नृत्य के प्रतिभागियों का आडीषन लिया जायेगा। ये कार्यक्रम जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. अक्षत अषेश ने बताया कि कार्यक्रम में जिले की युवा सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आडिशन द्वारा चुन कर डाॅ. उर्मिलेश स्मृति युवा संगीत रत्न पुरस्कार से मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समिति द्वारा जनपद के अधिकांश स्कूलों में सम्पर्क कर अधिक से अधिक प्रतिभाओं को प्रतिभाग का अवसर दिया जायेगा साथ ही सभी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को कुषलता पूर्वक चयन करने के लिए जनपद से बाहर के निर्णायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्षा एवं जिलाधिकारी श्री दिनेष कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती विजेता सिंह रहंेगी, इस अवसर पर नगर विधायक श्री महेष चन्द्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती विमलेष गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। जबकि उसहैत नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती सैनरा वैष्य विषिश्ट अतिथि रहेंगी, दूसरे दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका बदायूँ की अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल रहेगी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *